भोपाल: बीजेपी ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों का एलान किया है. इसमें कुछ को रिपीट किया गया तो कुछ चेहरे बदले गए हैं. इस सूची में राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम है. बीजेपी ने उनको विदिशा से टिकट देने का ऐलान किया है.
टिकट मिलने पर शिवराज चिंह चौहान ने खुशी जताई है. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा है कि वह युगपुरुष और युगदृष्टा हैं. उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा. इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है.”
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा, “विदिशा संसदीय क्षेत्र से मेरा अत्यंत आत्मीय रिश्ता है, यहां की जनता ने पांच बार सांसद के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का सौभाग्य दिया. एक बार पुनः पार्टी ने अपने इसी परिवार की सेवा का अवसर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता के दिल में हैं. उनके नेतृत्व में बीजेपी 400 से अधिक सीटें प्राप्त कर सरकार बनाएगी. हर दिल से आवाज आ रही है कि “अबकी बार, फिर मोदी सरकार”
पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी के विदिशा सीट छोड़ने पर 10वीं लोकसभा के लिए (1991) में, 11वीं लोकसभा (1996) में शिवराज विदिशा से दोबारा सांसद चुने गए. 12वीं लोकसभा के लिए 1998 में विदिशा क्षेत्र से ही वे तीसरी बार, 1999 में 13वीं लोकसभा के लिए चौथी बार और 15वीं लोकसभा के लिए विदिशा से ही पांचवी बार सांसद चुने गए.
बीजेपी की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैंडिडेट की घोषणा के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जब अपने घर आए तो उनकी पत्नी ने माथे पर तिलक लगाकर और दीप की थाली से उनका स्वागत किया. इसके बाद उनकी पत्नी ने उन्हें फूलों का माला पहनाया फिर गुलदस्ता दिया फिर पैर छूकर प्रणाम भी की.