दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत ग्राम देवरान में मामूली विवाद पर आज सुबह एक दलित परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसमें पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई, वहीं दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने बताया कि देहात थाना अंतर्गत ग्राम देवरान में आज सुबह महिला संबंधी विवाद पर जगदीश पटेल एवं घमंडी अहिरवार के बीच गाली गलौज हो रही थी, इस दौरान घमंडी की पत्नी राजप्यारी भी मौजूद थी। विवाद इतना बढ़ा की जगदीश पटेल के परिवार के लोगों ने घमंडी और उसकी पत्नी राजप्यारी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक जब माता, पिता वापस नहीं आए तो बेटा मानक अहिरवार जगदीश पटेल के घर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे भी गोली मारकर उसकी भी हत्या कर दी। तभी बड़ा बेटा महेश और बबलू अहिरवार भी माता-पिता और भाई की खोजने गए। आरोपियों ने उन पर भी गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

जिला अस्पताल में भर्ती महेश अहिरवाल ने बताया की उसके परिवार पर गोली चलाने वालों में जगदीश पटेल, सौरभ पटेल, मनीष पटेल, शुभम पटेल, कोदू पटेल, घनश्याम पटेल शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी और कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य देवरान पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों पर हत्या, अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की ताकाझांकी को लेकर विवाद हुआ था यह प्रथमदृष्टया सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।