बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने नवविवाहिता पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, सीपत थाना क्षेत्र के सेलर में पति ने की नवविवाहिता पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। पति ने चरित्र शंका के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी।