दमोह. एमपी के दमोह स्थित सागर नाका क्षेत्र में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर महिला ने दस हजार रुपए का मोबाइल खरीदा तो पति ने गुस्से में आकर फांसी लगा ली. परिजनों ने देखा तो फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने हालत देखते हुए भरती कर लिया.
                                बताया गया है कि सागर नाका क्षेत्र में रहने वाली महिला रेखा मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करती है, पति प्रदीप नामदेव का कोई स्थाई काम नहीं है. प्रदीप को पसंद नहीं था कि पत्नी रेखा मोबाइल खरीदे लेकिन काम के सिलसिले में उसे मोबाइल की जरुरत महसूस होती रही. पिछले दिन महिला ने दस हजार रुपए का मोबाइल फोन खरीदा, रेखा के हाथ में नया मोबाइल देखकर पति भड़क गया. यहां तक कि दोनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ. वह कहता रहा कि नया मोबाइल फोन क्यो खरीदा है. इसके बाद रेखा अपने काम पर चली गई, इधर गुस्साए पति ने कमरे में पहुंचकर फांसी लगा ली. बेटे ने देखा तो पड़ोसियों की मदद से पति को फांसी के फंदे पर उतारा, उस वक्त तक रेखा भी घर आ गई थी. सभी ने पति प्रदीप नामदेव को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया. महिला का कहना था कि मेरे पति प्रदीप नामदेव पहले भी मेरे दो मोबाइल तोड़ चुके हैं. अस्पताल में भरती प्रदीप की हालत स्थिर बताई जा रही है, फिर भी स्वास्थ्य को देखते हुए प्रदीप को भरती कराया गया है.