श्योपुर । मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में अपनी पत्नी के साथ बंद कमरे में एक युवक को देख पति ने हंगामा खड़ा कर दिया. साथ ही लोगों की भीड़ को मौके पर बुला लिया. महिला और प्रेमी ने कमरे के गेट की से कुंडी लगा रखी थी. इस वजह से भीड़ अंदर नहीं घुस सकी. लेकिन इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटनाक्रम विजयपुर कस्बे की पुरानी जनपद के पास स्थित कॉलोनी का है. जहां एक महिला अपने पति के साथ किराए के कमरे में रहती है. बीती सोमवार की रात जब महिला का पति किसी काम से बाहर गया था, तभी रात करीब 9 बजे विजयपुर एसडीएम का रीडर जितेंद्र यादव अपने सरकारी आवास से निकलकर महिला के किराए के कमरे में पहुंच गया.
उन्होंने अंदर से गेट की कुंडी भी लगा ली, तभी कुछ देर बाद महिला का पति वहां आ गया. उसने दरवाजा खटखटाया तो महिला और उसके साथ मौजूद रीडर दंग रह गए. उन्होंने कुछ देर तक दरवाजा नहीं खोला और चुप हो गए. जब खिड़की को धक्का देकर खोला गया तो उसमें रीडर यानी सरकारी बाबू और महिला आपत्तिजनक हालत में दिखाई दिए. यह देख महिला के पति ने हल्ला मचा दिया. यह सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पुलिस के पहुंचने पर गेट खोला
लोग रीडर को दरवाजा खोलने के लिए कहने लगे, लेकिन दरवाजा नहीं खोल रहे थे. इस दौरान भीड़ की महिलाएं उस महिला और रीडर को भला बुरा कहने लगे. पुरुष भी दरवाजा खोलने के लिए कहते रहे, लेकिन रीडर ने गेट नहीं खोला और किसी को फोन करने लगा. बाद में डायल 100 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट खुलवाया.
बाहर निकलते ही मारपीट
कमरे से निकलते समय लोगों की भीड़ ने रीडर पर हाथ साफ भी कर लिया, लेकिन थाने पहुंचने के बाद रीडर के रसूख और महिला की रजामंदी की वजह से रीडर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. रीडर लंबी छुट्टी लेकर बाहर चले गए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद विजयपुर एसडीएम इसे व्यक्तिगत मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.
इनका कहना
विजयपुर अनुभाग के एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार ने बताया, यह मामला मेरी जानकारी में नहीं आया है. वैसे भी यह व्यक्तिगत मामला है. वीडियो सामने आएगा तो दिखवाएंगे.
वहीं, विजयपुर थाने के टीआई पप्पू सिंह यादव का कहना है कि बीते सोमवार की रात डायल 100 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची थी. लेकिन दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई, इसलिए कार्रवाई नहीं हुई.