दमोह । दमोह की कोतवाली पुलिस ने सीता बावली मार्ग पर मंगलवार देर रात एक कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की।पुलिस ने 600 डायनामाईट सेल के साथ सागर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दमोह पुलिस ने गणतंत्रता दिवस के मद्देनजर चेकिंग लगा रखी थी।इसी दौरान यह विस्फोटक बरामद हुआ है। इतनी मात्रा में विस्फोटक को देखते हुए पुलिस के भी होश उड़े है।
सीएसपी प्रभारी भावना दांगी ने बताया कि टीआई आनंद राज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक कार MP 15 CA 5159 से सागर जिले के गढ़ा कोटा के रोन कुमरई निवासी नीलेश विश्वकर्मा और सतीश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 600 डायनामाइट सेल, 3 डोरी के बंडल, एक ब्लास्टिंग मशीन, 10 कैप, 2 बिट और एक लोहे की रॉड ड्रिल बरामद की। जब्त सामग्री की कीमत करीब 48,600 रुपए है।
पुलिस को नहीं मिले वैध दस्तावेज
जांच में पाया गया कि आरोपियों के पास विस्फोटक सामग्री रखने के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 52 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोटक कुओं और खदान में विस्फोट करने के इस्तेमाल के लिए ले जाई जा रही थी। हालांकि पुलिस इस बारे में अभी कुछ नहीं बता रही।