मुंबई: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. तुनिषा के निधन के बाद से शीजान पुलिस के रिमांड पर चल रहे थे. रिमांड खत्म होने के बाद शनिवार को पुलिस ने उन्हें महाराष्ट्र की वसई कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि शीजान के ये 14 दिन कैसे गुजरेंगे? बता दें पुलिस ने कोर्ट से शीजान की और 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी. हालांकि पुलिस ने शीजान को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

शीजान को अब 14 दिन जेल में गुजारने होंगे. तुनिषा शर्मा के वकील तरुण शर्मा के मुताबिक कोर्ट ने शीजान को दवाई, घर का खाना खाने के लिए इजाजत दी है. शीजान के बाल 2 जनवरी तक नहीं काटे जाएंगे. जेलर द्वारा स्टे आने पर इसपर फैसला होगा. शीजान के वकील और परिवार उनसे जेल के मैन्युल के हिसाब से मिल सकते हैं. वहीं जेल में उनकी सुरक्षा जेल मैन्युल के मुताबिक होगा.

तुनिषा शर्मा के वकील ने कहा कि जिस तरह बाल को इतना महत्व दिया जा रहा है उससे ये दिखता है कि तुनिषा को लेकर उसके अंदर कितना नेगिलजेन्स था. उसे आज भी अपने बालों की पड़ी है. तुनिषा के वकील ने आगे कहा, “लव जिहाद की बात शिजान की तरफ से आई है हमारी तरफ से नहीं. उसने ही आफ़ताब और श्रध्दा केस की वजह से डर की बात कही थी. जेल में उसे किस वजह से डर है, जेल में उसे सिक्युरिटी चाहिए क्यों चाहिए, ये उसे पता होगा.

गौरतलब है कि तुनिषा और शीजान दोनों सब टीवी के शो अली बाबा: दास्तान ए काबुल का हिस्सा थे. दोनों इस टीवी शो मेंल लीड रोल निभा रहे थे. पुलिस के मुताबिक दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन शीजान के दूसरी महिलाओं संग भी संबंध थे, जिसकी वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. वहीं फिर तुनिषा ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया. तुनिषा ने 24 दिसंबर को सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.