नई दिल्‍ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उससे पहले आपको कपल की नेटवर्थ से एजुकेशन तक के बारे में बताते हैं।

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्‌ढा, आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। राघव-परिणीति के प्री-वेडिंग फंक्शन्स जारी हैं और सोशल मीडिया पर कई फोटोज-वीडियोज वायरल हो रहे हैं। वहीं उदयपुर के द लीला पैलेस में आज एक बजे से शादी की रस्में भी शुरू हो जाएंगी। इस शादी में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि राजनीति जगत के लोग भी शिरकत करेंगे। ‘राघनीति’ की शादी से पहल फैन्स कपल के बारे में जानना चाह रहे हैं, ऐसे में इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ खास बातें बताते हैं।

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
बताया जाता है कि परिणीति और राघव, कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं लेकिन इनकी प्यार वाली दोस्ती की शुरुआत साल 2022 में हुई। जब परिणीति पंजाब में फिल्म चमकीला के शूट में बिजी थीं और तब राघव की उनसे मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं और जब दोनों साथ में मुंबई में भी नजर आने लगे तो रिलेशनशिप की खबरों ने जोर पकड़ा। हालांकि दोनों ही हमेशा रिलेशनशिप के सवाल को टालते दिखते थे।

कितने पढ़े-लिखे हैं राघव और परिणीति
बात कपल की एजुकेशन की करें तो परिणीति ने एक्टिंग की दुनिया में जलवा बिखेरने से पहले फाइनेंस की पढ़ाई कर चुकी हैं। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की पढ़ाई की थी। वहीं राघव लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े हैं। बता दें कि दोनों परिणीति और राघव की मुलाकात पहली बार कॉलेज टाइम में ही हुई थी, जब दोनों को इंग्लैंड में भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

राघव-परिणीति की नेटवर्थ
एजुकेशन के बाद बात परिणीति-राघव की नेटवर्थ की करें तो इस में राघव, परिणीति से काफी पीछे हैं। caknowledge.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति चोपड़ा की कुल नेटवर्थ 60 करोड़ रुपए की है। जबकि राघव चड्ढा के चुनावी एफिडेविट के अनुसार उनके पास कुल 50 लाख की संपत्ति है। जबकि उनकी चल संपत्ति 37 लाख रुपए की है। इसके अलावा परिणीति के कार कलेक्शन में ऑडी A-6, जैगुआर XJL और ऑडी Q-5 शामिल हैं, जबकि राघव चड्ढा के पास मारुति स्विफ्ट डिजायर कार है।