सोनी एंटरटेनमेंट के पसंदीदा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 में एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंस देते हुए फैशनिस्टा काव्या लिमये अपनी बेमिसाल सिंगिंग से जजों का दिल जीत रही हैं। प्रतिष्ठित सिंगर सचिन लिमये की बेटी काम्या इस शो में अपनी ताजगी भरी आवाज लेकर आईं, जो हर हफ्ते सबको चौंका रही हैं। इसके अलावा जज हिमेश रेशमिया, जो इस शो के नए टैलेंट्स का हौसला बढ़ाते रहते हैं, ने हाल ही में काव्या लिमये और उनकी मां को अपने एक आगामी म्यूजिÞक एल्बम के लिए गाने का एक स्पेशल गिफ्ट दिया। दर्शकों, जजों- हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और मशहूर सेलिब्रिटी मेहमानों की उपस्थिति में भारत के यंग सिंगिंग टैलेंट की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ इस शो ने दो महीने पूरे कर लिए हैं और अब इसे टॉप 12 कंटेंस्टेंट्स मिल गए हैं, जिनमें अयोध्या से ऋषि सिंह, कोलकाता से बिदिप्ता चक्रवर्ती, अनुष्का पात्रा, देबोस्मिता रॉय, सोनाक्षी कर एवं सेंजुति दास, जम्मू से चिराग कोतवाल, लखनऊ से विनीत सिंह, अमृतसर से नवदीप वडाली एवं रूपम भरनारिया और गुजरात से शिवम सिंह एवं काव्या लिमये शामिल है। चुने गए टॉप 12 कंटेंस्टेंट्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी मधुर आवाजों से यकीनन सभी को इम्प्रेस कर लिया है।