अमांडा हूबहू जैकलीन की तरह दिखती हैं। ये बात जैकलीन ने भी खुद मानी थी जब वह उनसे मिली थीं। वैसे अमांडा कोई आम महिला नहीं हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल है जिसमें वह कई मजेदार वीडियोज शेयर करती रहती हैं। बता दें कि अमांडा अक्टूबर साल 2011 में प्ले बॉय मैगजीन में प्लेमेट आॅफ द मंथ थीं। सोशल मीडिया पर अमांडा काफी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। पिछले साल अमांडा का पंजाबी म्यूजिक वीडियो आया था पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के साथ। अमांडा को भारत में काफी पसंद किया जाता है।