भोपाल। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। भोपाल में सुबह 7 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कई जिलों में भारी बारिश भी हुई। ऐसा ही मौसम अगले 2 दिन और बना रहेगा। शनिवार को विदिशा, रायसेन, हरदा, बैतूल, जबलपुर और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 21 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन प्रदेश के कुछ जिलों से होकर गुजर रही है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी लो प्रेशर एरिया में बदल गया है। इस वजह से प्रदेश में तेज आंधी-बारिश का असर है। शुक्रवार को प्रदेश के 18 जिलों में पानी गिरा। विदिशा में बेतवा नदी के तट पर मंदिर डूब गए। नदी के पुल पर तीन फीट ऊपर से पानी बह रहा है। कई गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है।

भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
सीधी, सतना चित्रकूट, मैहर, उमरिया बांधवगढ़, शहडोल, रीवा, मऊगंज और सिवनी में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही सिंगरौली, नर्मदापुरम पचमढ़ी, नरसिंहपुर में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट, पन्ना, कटनी, जबलपुर भेड़ाघाट, दमोह, शाजापुर और आगरमालवा के साथ-साथ अनूपपुर अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला कान्हा, छतरपुर खजुराहो, टीकमगढ़ में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। निवाड़ी ओरछा, सागर, रायसेन भीमबेटका सांची, विदिशा उदयगिरि, भोपाल बैरागढ़ एपी, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी कुनो, श्योपुर, मुरैना, सीहोर, मंदसौर, नीमच, हरदा, देवास, बुरहानपुर, इंदौर, खरगोन महेश्वर, बड़वानी बावनगजा, धार मांडू, झाबुआ, ग्वालियर, में बिजली के साथ हल्की आंधी और बारिश होने की आशंका है। रतलाम धोदवाड, उज्जैन महाकालेश्वर, अलीराजपुर और खंडवा ओंकारेश्वर। सुबह के समय दतिया रतनगढ़ और भिंड में भी बारिश होगी।