गुजरात के आणंद में गरबा खेल रहे एक युवक को हार्ट अटैक आ गया. इसके चलते वह स्टेज पर ही गिरा और शांत पड़ गया. वहीं जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो लोगों को शक हुआ और देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. यह सारा घटनाक्रम कार्यक्रम की कवरेज कर रहे वीडियोग्राफर के कैमरे में कैद हो गया है.

वहीं सोमवार सुबह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना रविवार की देर रात का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मृतक की पहचान विरेंद्र सिंह रमेश भाई राजपूत के रूप में कराई है. रविवार की रात मुहल्ले में आयोजित डांडिया उत्सव में वह गरबा कर रहा था. वीडियो में दिख रहा है कि उसके चारो ओर काफी लोग गरबा खेल रहे थे.

इसी बीच वह अचानक से नीचे गिर पड़ा. जब दो मिनट बाद भी उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो लोगों ने उसकी नब्ज टटोली. पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. आशंका जताई कि हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई होगी. हालांकि मौत के असली कारणों की जानकारी के लिए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सोमवार की सुबह वीडियोग्राफर ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इसके बाद देखते ही देखते कई लोगों ने इस वीडियो ट्वीट, रीट्वीट, लाइक और शेयर किया. इससे यह वीडियो वायरल होने लगा. ट्विटर यूजर इस वीडियो को अपलोड कर तरह तरह की राय व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर इस वीडियो को तारापुर आणंद का बता रहा है. दावा कर रहा है कि अस्पताल ले जाते समय मौत हुई है. वहीं कुछ लोग बता रहे है कि गरबा के दौरान इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं.

जानकारी के मुताबिक मृतक विरेंद्र गुजरात के मोराज गांव स्थित एक स्कूल के प्रिंसिपल का बड़ा बेटा था. बताया जा रहा है कि हाल ही में इसी तरह का कार्यक्रम जम्मू में आयोजित हुआ था. इसमें एक डांसर की मौत हो गई थी. इस डांसर की पहचान 20 वर्षीय योगेश गुप्ता के रूप में हुई थी. वह गनेश उत्सव में नृत्य कर रहा था. इसी प्रकार की एक घटना राजस्थान में भी हुई है. इसमें रासलीला के दौरान स्टेज पर हनुमान का अभिनय करते कलाकार की मौत हो गई थी.