राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक प्रधान आरक्षक ने एसपी (SP) को धमकी भरा मैसेज व्हाट्सएप पर भेजा। इस मैसेज में थाना प्रभारी को लेकर जान से मारन की धमकी दी गई थी। मामले में एसपी आदित्य मिश्रा ने धमकी दे वाले प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर रक्षित केंद्र राजगढ़ भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, ब्यावरा शहरी थाने में पदस्थ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ और प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा के बीच कुछ महीनों से थाने के प्रबंधन और आधिकारिक कार्रवाई को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर धाकड़ ने एसपी को धमकी भरा संदेश भेजा था। थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि यह विवाद 3-4 महीने पुराना है। प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा ने व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी देते हुए स्व. उपनिरीक्षक दीपांकर गौतम का संदर्भ दिया है।