जयपुर। राजस्थान के जयपुर में 1 महीने पुराने Honeytrap के शिकार RPS अफसर और आरोपी महिला Head Constable के मामले में नया मोड़ सामने आया है। महिला Head Constable ने जेल से जमानत पर बाहर निकलते ही अब RPS के खिलाफ दुष्कर्म किए जाने की रिपोर्ट दी है। Head Constable का आरोप है कि RPA(Rajasthan Police Academy) में ट्रेनिंग के दौरान RPS ने झांसा देकर दुष्कर्म किया। उसे कई जगह पर ले जाकर रेप करता रहा। उसे चुप रहने की धमकी भी दी। गौरतलब है कि इससे पहले RPS ने भीHead Constable के खिलाफ दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकियां देकर Blackmail कर 50 लाख रुपए मांगने का मामला दर्ज कराया था। वह जोधपुर में थी। जिसके बाद शास्त्रीनगर पुलिस ने Head Constable को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल जयपुर पुलिस नेHead Constable के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शास्त्रीनगर थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि Head Constable की करीब 20 दिन पहले जमानत हुई थी। अब उसने जमानत पर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है। हेड कांस्टेबल का कहना है कि 2019 में RPS की ट्रेनिंग RPA में चल रही थी। महिला कांस्टेबल RPA में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर थी। इस दौरान दोनों की पहचान हुई थी। ट्रेनिंग के दौरान ही RPS ने उसके साथ रेप किया। उसे डरा-धमकाकर जयपुर और कोटा में कई बार रेप किया। उसे किसी को बताने पर चुप रहने की धमकी भी दी। अपने अधिकारी होने का रौब दिखाकर डराया धमकाया।
इस दौरान महिला कांस्टेबल का प्रमोशन हेड कांस्टेबल के पद पर हो गया। उसके बाद वो जोधपुर में ट्रेनिंग पर चली गई थी। TI ने बताया कि Head Constable की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। उसके बयान दर्ज करवा लिए गए है। अब कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए जाएगें। गिरफ्तार होने के बाद उसे Suspend कर दिया गया था। RPS ने 3 मई को Head Constable के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि Head Constable ने अपनी आर्थिक तंगी की कहानी सुनाई। फिर अपनी गाड़ी की किश्त जमा करवाने में असमर्थ होने की बात कहकर मदद मांगी। तब उन्होंने किश्त जमा करवा दी। Head Constable और उसके पति ने घरेलू परिस्थितियां कमजोर बताकर मदद के बहाने रुपए उधार लिए।
RPS का आरोप है कि पिछले साल अगस्त माह में Head Constable और उसके पति के ज्वाइंट खाते में करीब 3 लाख रुपए Online Transfer किए। अक्टूबर 2020 में रुपए लौटाने को कहा तब Head Constable ने उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और कहा कि यदि तुमको केस और बदनामी से बचना है तो 10 लाख रुपए दो। तब RPS ने महिला के Bank Account में 2.10 लाख रुपए जमा करवाए। इसके बाद भी करीब 50 हजार रुपए उनके खाते में जमा करवाए।
RPS का कहना है कि Head Constable ने 3 महिने पहले SP बूंदी के नाम से लिखी एक शिकायत Social Media पर भेजी। जिसमें उस पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद Blackmail कर पहले 20 लाख रुपए और फिर 50 लाख रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने की धमकी दी। तब परेशान होकर गत 3 मई को RPS ने जयपुर पहुंचकर हेड कांस्टेबल और उसके पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। जिसमें रुपयों की डिमांड के मैसेज और Online रुपयों के Transaction के सबूत दिए। तब पुलिस ने Head Constable को गिरफ्तार कर लिया।