मशहूर गायिका नेहा का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। माता-पिता जगराता कर कमाई करते थे। घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब था कि नेहा ने भी महज 4 साल की उम्र में स्टेज पर घरवालों के साथ गाना शुरू कर दिया था। 500 रुपए से करियर शुरू करने वाली नेहा आज पूरे 34 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं, जो हर गाने के करीब 8-10 लाख रुपए फीस लेती हैं।

आपको बता दे नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 में ऋषिकेश में हुआ था। इनकी एक बड़ी बहन सोनू और एक छोटा भाई टोनी है। ऋषिकेश में नेहा दो भाई-बहनों और माता-पिता के साथ एक कमरे के किराए के घर में रहती थीं। गरीबी का आलम ऐसा था कि इनके घर में किचन तक नहीं था। ऐसे में मां ने इकलौते कमरे में ही एक टेबल रखकर उसे किचन बना लिया।जिस स्कूल में नेहा की बड़ी बहन सोनू पढ़ती थीं, उसी स्कूल के बाहर उनके पिता समोसे बेचा करते थे। स्कूल के बच्चे अक्सर उनका मजाक उड़ाया करते थे। शर्मिंदगी होने पर सोनू ने अपना स्कूल बदल लिया था।

सिंगिंग कॉम्पिटिशन के लिए ऑडिशन(audition ) दिया

2004 में नेहा अपने छोटे भाई टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई पहुंच गईं। यहां उन्होंने कई बार सिंगिंग कॉम्पिटिशन के लिए ऑडिशन दिया। आखिरकार साल 2006 में नेहा इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में हिस्सा लेने का मौका मिला। नेहा टॉप-12 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल थीं, लेकिन उन्हें शुरुआत में ही एलिमिनेट कर दिया गया।