गुना। राघौगढ़ के एक परिवार में शादी की खुशियां तब मातम में बदल गईं, जब शादी की रस्मों के बीच मेकअप कराने जा रहे दूल्हे की कार में पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिसमें दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके भाई सहित आधा दर्जन रिश्तेदार और दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र राय की शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन शादी थी। गुरुवार सुबह से ही अन्य रस्में पूरी होनी थी। उज्जैन से लड़की पक्ष के लोगों को राघौगढ़ आना था, जहां एक गार्डन में शादी समारोह होना था। बीती शाम दूल्हा उसका भाई और अन्य लोग कार से गुना मेकअप के साथ खरीदारी करने आ रहे थे कि नेशनल हाइवे-46 पर धरनावदा थाने के सूकेट गांव की पुलिया पर कार में पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। इसमें दूल्हे की मौत हो गई। वहीं दूल्हे के भाई बृजेश, सतीश, प्रद्युम्न, अभिषेक सहित अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।