भोपाल: मध्य प्रदेश में 9 अप्रैल की शाम मौसम ने अचानक करवट ली. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ ओले गिरे. भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. बारिश से पूरा जिला तरबतर हो गया. अचानक बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आ गई. मौसम में आई गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली. भोपाल की ही तरह मंडला, उमरिया, खंडवा, खरगोन सहित कई जगहों पर तेज पानी गिरा. चौंकाने वाली बात यह है कि इस बारिश से दुनिया के सबसे बड़े फ्लोटिंग पावर प्लांट को नुकसान हुआ है. इसे कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन जांच के बाद किया जाएगा.
गौरतलब है कि खंडवा में आंधी और तूफान ने बड़ी तबाही मचाई. इस तबाही से दुनिया के सबसे बड़े पानी पर तैरते सोलर पॉवर प्लांट को नुकसान पहुंचा है. यह प्लांट ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर में बनाया जा रहा है. आंधी में इस प्लांट की कई सोलर पैनलें उड़ गईं. यहां काम कर रहे मजदूरों को भी नुकसान होने की आशंका है. इस प्लांट के लिए बीते हफ्ते ही सक्तापुर में 300 मेगावाट क्षमता की ग्रिड बनाई गई थी. इसके लिए छैगंवमाखन 220 केवी की लाइन लाई गई थी. इस लाइन को चार्ज किया गया था. इसके पहले चरण में केलवा खुर्द गांव के पास एम्प कंपनी द्वारा 100 मेगावाट, इंधावड़ी में एनएचडीसी द्वारा 88 मेगावाट और एखंड में एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी द्वारा 90 मेगावाट क्षमता के प्लांट लगाए जा रहे हैं. उम्मीद थी कि इस प्लांट से अप्रैल अंत तक 100 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी.
उमरिया में भी फिर मौसम बदल गया. बादल छा गए और बेमौसम बारिश शुरू हो गई. जिले में कहीं रिमझिम, तो कहीं तेज बारिश हुई. इसने किसानों की चिंता बढ़ा दी. किसानों की गेंहू की पकी खड़ी फसल को नुकसान होने की आशंका है. इसके अलावा दलहन, तिलहन के साथ सब्जियों पर भी बारिश की मार पड़ेगी. खरगोन में तेज धूप के बाद मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव हुआ. जिले के कई हिस्सों में तेज हवा आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. कोठा खुर्द गांव में करीब आधा घंटे तक ओले गिरे. बारिश के बाद लोगों को उमस और गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली.
मण्डला में दो दिनों से बारिश हो रही है. कान्हा नेशनल पार्क में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे. जोरदार बारिश के चलते पार्क के नदी नालों में उफान आ गया है. बारिश और ओलों के चलते बाघ सहित अन्य वन्य प्राणी इधर-उधर भागते आए नजर. पार्क में इस अचानक हुई बारिश का नजारा पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया.