करण जौहर का कहना है कि ‘फैब्यूलस वाइव्स आॅफ बॉलीवुड वाइव्स’ का आइडिया उन्हें उस वक्त आया, जब वह एक चौथा सेरेमनी में गए थे। एक टीवी सीरीज है। यह बीते साल नवंबर में रिलीज हुई थी। इस टीवी शो में महीप कपूर, भवना पांडे, सीमा खान और नीलम कोठारी की लाइफ दिखाई गई है। करण जौहर का कहना है कि फ्लाइट में उनके साथ चौथे के लिए जाते वक्त उन्हें अहसास हुआ कि चारों ‘क्रेजी’ हैं। साथ इन पर एक शो बनना चाहिए। ‘फैब्यूलस लाइव्स…’ के क्लबहाउस रीयूनियन के दौरान करण ने बताया कि उनको इस शो का आइडिया कैसे आया। उन्होंने बताया, ये चारों महिलाएं मेरे लिए बेहद खास हैं और लगभग 25 साल का साथ है। लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस शो का आइडिया फ्लाइट में आया। हमने दिल्ली के लिए एक फ्लाइट ली थी। हम दरअसल एक प्रार्थना सभा में जा रहे थे। हमारे एक दोस्त के पिता का निधन हुआ था। हम फ्लाइट में थे और तभी लगा और मुझे पहले से ही पता था कि ये चारों औरतें एकदम क्रेजी हैं।