इंदौर। छात्रा संजना यादव की हार्ट अटैक से मौत के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। माता-पिता बेसुध हो गए हैं। 17 वर्षीय छात्रा की मौत से पूरी कॉलोनी में शोक का माहौल है। कोई यकीन ही नहीं कर रहा है कि संजना को हार्ट अटैक आ सकता है। बता दें कि संजना के पिता-माता मजदूरी करते हैं। उनकी एक बेटी और बेटा है। संजना बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और पढ़ाई में भी होशियार थी। संजना के पिता ने बताया कि संजना ने हमें खाना बनाकर खिलाया। उसने भी हमारे साथ खाना खाया। वह सोने के लिए जा रही थी कि उसके सीने में अचानक दर्द हुआ, उसे पसीना भी बहुत आ रहा था। हम तुरंत ही उसे एमवाय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवाओं में हार्ट अटैक की समस्या तेजी से बढ़ रही

हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ .अलकेश जैन ने बताया कि युवाओं में हार्ट अटैक की समस्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इतनी कम उम्र के बच्चों में यह समस्या असामान्य है। बच्चों में हार्ट अटैक का खतरा नसों में ब्लॉकेज के कारण नहीं होता बल्कि जन्मजात या पैदाइशी समस्या के कारण होता है। हार्ट में छेद होना, मांसपेशियों का बड़ा या छोटा होना, नलियों में समस्या होना या हार्ट का वायरल इंफेक्शन होना बच्चों में हार्ट अटैक का कारण बन सकता है। ये समस्याएं आमतौर पर ईसीजी द्वारा पहचानी जा सकती है लेकिन बच्चों में ये समस्या कभी जांचों में नहीं आ पाती।

हार्ट अटैक का मुख्य कारण हेरेडिटरी डिसलिपिडेमिया और कार्डियोमायोपैथी

शैल्बी हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धांत जैन ने बताया कि बच्चों में सामान्यत: हार्ट अटैक की समस्या नहीं होती, लेकिन अगर इतनी कम उम्र में किसी को हार्ट अटैक आता है तो उसके मुख्य कारण हेरेडिटरी डिसलिपिडेमिया और कार्डियोमायोपैथी हो सकता है। हेरेडिटरी डिसलिपिडेमिया यानि अनुवांशिक रूप से लिवर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत अधिक होना और कार्डियोमायोपैथी मतलब अचानक से आर्टिरीज का ब्लॉक होकर फट जाना है।

लक्षणों को न करें नजरअंदाज

  • खानपान पर नियंत्रण करें। 
  • ठंड में सुबह जल्दी घूमने ना जाएं, धूप निकलने के बाद घूमने जाएं। 
  • सीने में दर्द, घबराहट और पसीना आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

छात्रा की हार्ट अटैक से मौत

ठंड के साथ ही अटैक के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। इनमें न सिर्फ युवा और बुजुर्ग ही नहीं बच्चे भी हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। बुधवार को इंदौर में एक 17 वर्षीय छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। छात्रा को मंगलवार देर रात अचानक सीने में दर्द हुआ, दर्द की जानकारी उसने अपने पिता को दी। पिता तत्काल उसे एमवायएच अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मल्हारगंज थाना टीआई लोकेश सिंह भदौरिया ने बताया कि रामबली नगर निवासी संजना यादव (17) ने सभी के लिए खाना बनाया था, इसके बाद सभी ने साथ मिलकर खाना खाया। देर रात उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे एमवाय अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया है। संभवत: हार्ट अटैक के चलते उसकी मौत हुई है। परिजनों से बताया कि संजना को सीने में दर्द हो रहा था। घबराहट और पसीना भी आ रहा था। उसे पहले किसी प्रकार की कोई बीमारी ही नहीं थी। वह काफी स्वस्थ थी और कॉलेज में पढ़ रही थी।