ग्वालियर । अगर आप भी ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. ऐसा हादसा आपके साथ भी हो सकता है. दरअसल, मध्य प्रदेश के एक पुलिस अफसर की पत्नी के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे पूरा सिस्टम हैरान रह गया.

बता दें कि एसपी की पत्नी ट्रेन में सफर कर रही थी. इस दौरान चोरों ने उनके पर्स पर हाथ साफ कर दिया. जब उनको पता चला कि उनका पर्स गायब है तो उनके भी होश उड़ गए. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत जीआरपी में की गई. फिलहाल जीआरपी ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ट्रेनों में चोरों का शिकार अब आम यात्रियों के साथ ही पुलिस अफसर के परिजन भी हो रहे हैं. इसका एक हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है. महाकौशल एक्सप्रेस में ग्वालियर एसपी राजेश सिंह की पत्नी रेणु सिंह सफर कर रही थीं. इस दौरान उनका पर्स चोरी हो गया.

पुलिस कर रही तलाश
गुरुवार रात रेणु सिंह चंदेल जबलपुर से ग्वालियर आ रही थी. इसी दौरान बीच ट्रेन के AC कोच से उनका पर्स चोरी हो गया. ग्वालियर स्टेशन पहुंचने के बाद रेणु सिंह चंदेल ने जीआरपी में शिकायत की. इसके आधार पर जीआरपी ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है. जीआरपी के मुताबिक रेनू सिंह के चोरी हुए पर्स में पानी की बोतल सहित अन्य जरूरी सामान थे. जीआरपी अब चोर की तलाश में जुट गई है.