जेसीआई द्वारा 9 -15 सितंबर तक जेसी सप्ताह मनाया जाता है इसके अंतर्गत 9 सितम्बर गुरुवार को 11 – 5 बजे तक जेसीआई ग्वालियर प्रियदर्शनी द्वारा निशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया यह आयोजन “Mind Key life solution” कैनरा बैंक के पास , दाल बाज़ार में किया

गया , इसमें ग्वालियर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं इसमें 102 लोगों का निःशुल्क वैक्सीनेशन हुआ , वैक्सीनेशन करवाने का उद्देश्य यह है कि ग्वालियर शहर को 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य की प्राप्ति हो सके , आज के शिविर की कार्यक्रम संयोजिका जेसी ऊषा मित्तल , कार्यक्रम समन्वयक जेसी ममता अग्रवाल एवं अध्यक्षता जेसी रुचि अग्रवाल ने की और आभार मानसेवी सचिव जेसी ज्योति अग्रवाल ने किया कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जेसी ममता अग्रवाल , जेसी श्वेता गुप्ता एवं सदस्य जेसी सुजाता अग्रवाल , जेसी मोना शर्मा आदि उपस्थित थी , यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी जेसी पुष्पा कोठारी ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *