ग्वालियर । ग्वालियर का खेल के क्षेत्र में सुनहरा इतिहास है। हॉकी सहित अन्य खेलों में ग्वालियर के अंतर्राष्ट्रीय सतर के खिलाड़ियों की बड़ी श्रृंखला है। साथ ही यहां पर कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम, हॉकी स्टेडियम, कम्पू खेल परिसर व एलएनआईपीई जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचना मौजूद है। इस अधोसंरचना और वर्तमान खिलाड़ियों के जज्बे के संगम से विश्व पटल पर ग्वालियर का नाम ऊँचा होगा। यह बात केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर कही। मंत्री सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में रूपसिंह स्टेडियम में ग्वालियर खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। मंत्री सिंधिया ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बधाई व शुभकामनायें दीं। साथ ही कहा कि खेल भावना जीवन के हर मोड़ पर मदद करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की। इस अवसर पर लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल एवं जिला पंचायत के सीईओ आशीष तिवारी मंचासीन थे। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि सभी के जीवन में खेल का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। इससे शारीरिक मजबूती के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का खेलों के विकास पर विशेष ध्यान है। उन्होंने उदयीमान खिलाड़ियों को ओलम्पिक मैडल के लिये तैयार करने के लिये अच्छी अधोसंरचना मुहैया कराई है। आरंभ में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं अन्य अतिथियों ने रूपसिंह स्टेडियम में कतारबद्ध खड़े विभिन्न खेल विधाओं की टीमों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन कर और आसमान में रंगीन गुब्बारे छोड़कर ग्वालियर खेल महोत्सव के शुभारंभ की घोषणा की। जिला परियोजना समन्वयक तोमर ने ग्वालियर खेल महोत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागो के सहयोग से आयोजित हो रहे ग्वालियर खेल महोत्सव में टेनिस बॉल क्रिकेट, बॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो व कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। सभी खेल प्रतियोगिताओं को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिये विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विभिन्न खेल विधाओं में 76 टीमें और कुश्ती में 100 महिला-पुरूष पहलवान ले रहे हैं हिस्सा जिला शिक्षा केन्द्र के माध्यम से खेल महोत्सव के तहत आयोजित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता रूपसिंह स्टेडियम पर खेली जा रही है, जिसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी तरह खेल एवं युवा कल्याण विभाग के नेतृत्व में कम्पू खेल परिसर में आयोजित हो रही बॉलीबॉल प्रतियोगिता में 10 पुरूष व 10 महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं। कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एमएलबी कॉलेज में किया जा रहा है, जिसमें पुरूष व महिलाओं की 10 – 10 टीमें सहभागिता कर रही हैं। जिला पंचायत के नेतृत्व में जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल परिसर में खो-खो प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जिसमें बालक व बालिकाओं की 10 – 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन नगर निगम द्वारा एकलव्य खेल परिसर में किया जा रहा है, जिसमें 25 महिला व 75 पुरूष पहलवान अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने की कलात्मक बल्लेबाजी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर खेल महोत्सव में कलात्मक व आक्रामक बल्लेबाजी कर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मंत्री सिंधिया ने नगर निगम सभापति मनोज तोमर की गेंदबाजी पर खूब आक्रामक शॉट लगाए।