ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शनिवार काे संक्रमित पाए गए 142 लाेगाें में जेएएच के अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ के निजी ड्राइवर, जीआरएमसी के पैथोलॉजी विभाग के 31 वर्षीय पैथोलॉजिस्ट, एनाटोमी विभाग के डिमांस्ट्रेटर की 27 वर्षीय पत्नी के साथ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 31 जुलाई तक ड्यूटी करने वाले मेडिसिन विभाग के 33 वर्षीय जूनियर डॉक्टर और अलग-अलग स्थानाें पर पदस्थ तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं।
दो दिन पहले तक कोल्ड ओपीडी में ड्यूटी करने वाली 23 वर्षीय महिला इंटर्न डॉक्टर, जीआरएमसी (गजराराजा मेडिकल कॉलेज) के हॉस्टल में रह रहे 24 वर्षीय एमबीबीएस के मेडिकल स्टूडेंट काे भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। ज्दो दिन पहले मेडिसिन के विभागाध्यक्ष और जेएएच अधीक्षक के कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर भी संक्रमित निकला था। इन मरीजों को जोड़कर जिले में 3148 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 27 की मौत हो चुकी है।
संक्रमितों में सिटी सेंटर निवासी रोशनीघर स्थित बिजली घर में पदस्थ 53 वर्षीय जूनियर इंजीनियर भी है। वह पिछले 15 दिन से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के 38 नंबर बंगले पर ड्यूटी कर रहे थे। यहां पदस्थ दाे इंजीनियराें के पॉजिटिव निकलने के बाद उन्होंने अपना सैंपल दिया था, जो पॉजिटिव आया है।