मुंबई । अभिनेता विजय वर्मा इन दिनों अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ डेटिंग की अफवाह को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों के रिश्ते की चचार्एं तेज हो गई हैं। जब से दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है, तब से दोनों के प्यार में होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

वहीं, अक्सर दोनों के रिश्ते पर अभिनेता गुलशन देवैया भी अभिनेता को छेड़ते नजर आते हैं और पोस्ट साझा कर उनके अफेयर की अफवाहों को हवा दे देते हैं। वहीं, अब एक बार फिर उन्होंने विजय और तमन्ना के रिश्ते पर खुलकर बात की है।  दरअसल, हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान गुलशन ने विजय और तमन्ना के रिश्ते पर बात की।