नई दिल्ली। सोमवार को वर्ल्ड बैंक की ओर से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। वर्ल्ड बैंक की मानें तो भारत की अर्थव्यवस्था अब नोटबंदी और जीएसटी के प्रभावों से उबर चुकी है। बैंक का मानना है कि इसके बाद भारतीय अर्थव्यवस्था साल 2018 में 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। इसके अलावा बैंक ने साल 2019 और 2020 में भातर की आर्थिक दर 7.5 रहने का भी अनुमान जताया है।
नोटबंदी और जीएसटी से पड़ा असर
वर्ल्ड बैंक साल में दो बार साउथ एशिया इकोनॉमिक फोकस रिपोर्ट जारी करता है। इसी रिपोर्ट में बैंक की ओर से कई देशों की आर्थिक दर का अनुमान जताया जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में की आर्थिक दर साल 2017 में 6.7 प्रतिशत थी। साल 2018 में यह बढ़कर 7.3 पर पहुंच सकती है। साथ ही देश की अर्थव्यवस्था के स्थिर रहने की भी संभावना इस रिपोर्ट में जताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक निजी निवेश और निजी उपभोग में सुधार की वजह से भी अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि दुनिया भर में हो रही आर्थिक तरक्की का फायदा उठाने के लिए भारत को निवेश और निर्यात बढ़ाने के लिए संघर्ष करना चाहिए। इस बीच बैंक की ओर से रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि नोटबंदी और जीएसटी लागू करने की वजह से अर्थव्यवस्था पर खासा प्रभाव पड़ा था। साथ ही इसने गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों पर बड़े स्तर पर नकारात्मक प्रभाव डाला था।