भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार एक से तीन जुलाई तक संजीवनी रुपी वैक्सीन को लेकर महाअभियान चलायेगी। डॉ मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘वैक्सीन के प्रति देश में अफवाह फैलाने वालों ने जघन्य अपराध  किया है। ये लोग मानवता के दुश्मन हैं। मध्यप्रदेश सरकार 1 से 3 जुलाई तक संजीवनी रूपी वैक्सीन को लेकर महाअभियान चला रही है।

  प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में राहत और संभावित तीसरी लहर की आशंका के प्रति सावधानी के साथ अनलॉक की ओर कदम बढ़ा रहा है। तीसरी लहर को लेकर सरकार पूरी तरह सचेत है। हम सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना है। लोगों से आग्रह है कि स्वयं सावधानी रखें और दूसरों को भी प्रेरित करें।’ डॉ मिश्रा ने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिये कहा ‘ प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर घटकर अब 0.22 फीसदी हो गई है। जबकि रिकवरी दर 98.4 फीसदी पर पहुंच गई है। कोरोना के कल 72,087 हजार टेस्ट हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 463 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि नए केस 160 आए हैं। कुल एक्टिव केस अब 3273 हैं। 22 जिलों में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *