झाबुआ। शहर के पेटलावद इलाके में आज सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्यों की नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला झकनावदा के नजदीक बोरिया गांव का है, जहां एक आदिवासी परिवार के तीन सदस्यों, जिनमें दादा-दादी और पोती को मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी एंगल से इस नृशंस हत्या के मामले की जांच में जुट गया है।
झाबुआ जिले में झकनावदा के नजदीक बोरिया गांव में झोंपडी में सो रहे दादा-दादी और 9 साल की पोती की हत्या की गई। घटना के वक्त तीनों झोपड़ी में सो रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही झाबुआ के एसपी तथा अन्य पुलिस अधिकारी बोरिया पहुंच गए हैं अभी तक हत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है।
झाबुआ एसपी ने मीडिया को बताया कि पुलिस को आज सुबह 3 डेडबॉडी की सूचना मिली थी। उनका पंचायतनामा किया जा रहा है। प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला दिखाई दे रहा है। पुलिस सभी एंगल की जांच कर रही है और जल्द से जल्द इस मामलें में खुलासा करेंगे।