बॉलीवुड सिनेमा के फेमस अभिनेता गोविंदा इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। अभी हाल ही में गोविंदा की भाजी आरती सिंह की शादी हुई है जिसमें गोविंदा काफी बन-ठन कर पहुंचे थे। अब इसी बीच गोविंदा का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोविंदा अपनी भांजी के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। मामा भांजी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर कभी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में अपने मामा गोविंद को एक्ट्रेस टक्कर देती हुई नजर आ रही है।
मामा गोविंद को टक्कर देती दिखी रागिनी

गोविंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी भांजी रागिनी खन्ना के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में गोविंदा किसी पार्टी के दौरान अपनी भांजी रागिनी खन्ना के साथ फेमस गाने ‘व्हाट इस मोबाइल नंबर करूं क्या डायल नंबर पर’ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रागिनी खन्ना अपने मामा गोविंद को डांस में टक्कर देती हुई नजर आ रही है। रागिनी अपने मामा के ताल में लाल मिलती हुई नजर आ रही है। मामा भांजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
कौन है रागिनी खन्ना?
आरती सिंह की तरह गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना भी लाइमलाइट में काफी रहती हैं। रागिनी खन्ना टेलीविजन की कई फेमस अभिनेत्री में से एक मानी जाती हैं। रागिनी खन्ना ससुराल गेंदा फूल में नजर आई थी। रागिनी ने 2008 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वह सीरियल ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ शो में उन्होंने सुप्रिया पिलगांवकर के साथ स्क्रीन शेयर की थी। रागिनी खन्ना एक हजारों में मेरी बहना, रुक जाना नहीं जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। इसके बाद ‘कौन बनेगा करोड़पति’, झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।