भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सरकारी प्रेस में गजट नोटिफिकेशन के लिए महिला वकील से रिश्वत ले रहे सीनियर प्रूफ रीडर संतोष रैकवार को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि उसने छापामार कार्रवाई के दौरान संतोष रैकवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसपी लोकायुक्त मनु व्यास के अनुसार गौतम नगर में रहने वाली रेखा जैन पेशे से वकील हैं और जिला न्यायालय में वकालत करती हैं। उन्होंने 14 सितंबर को यह शिकायत की थी कि उनके मुवक्किल मारुति उर्फ अमृत धोटे निवासी बैतूल के नाम संशोधन हेतु शासकीय गजट में प्रकाशित करने के लिए वह शासकीय मुद्रणालय के सीनियर रीडर संतोष रैकवार के पास गई थीं, जिसके लिए उनसे पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। लोकायुक्त पुलिस ने अपने स्तर पर शिकायत की जांच की, जो प्राथमिक स्तर पर सही पाई गई।
शिकायतकर्ता के साथ मिलकर लोकायुक्त ने रणनीति बनाई। रिश्वत की रकम में मोलभाव किया गया। 3000 रुपए में सौदा तय हुआ। इसकी पूरी रिकॉर्डिंग लोकायुक्त के पास है। ऑडियो रिकॉर्डिंग एविडेंस कलेक्ट करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई की प्लानिंग की। महिला वकील को रिश्वत की रकम देने के लिए भेजा गया। जैसे ही उन्होंने सीनियर प्रूफ रीडर संतोष रैकवार को रिश्वत दी, लोकायुक्त पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संतोष रैकवार को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त से डीएसपी डॉ सलिल शर्मा एवं सूर्यकांत अवस्थी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।