कनाडा। दुनिया में कनाडा की गिनती विकसित देशों में की जाती है। यह उत्तरी अमेरिका में स्थित दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। अमेरिका के साथ इसकी अंतरराष्ट्रीय सीमा दुनिया की सबसे बड़ी भू-सीम है, जिसकी लंबाई आठ हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है। कनाडा को अगर ‘मिनी हिंदुस्तान’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां हर साल 30 हजार से भी ज्यादा भारतीय जाकर बस जाते हैं और इनमें से सबसे ज्यादा लोग पंजाब से जाते हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कनाडा का करीब 40 फीसदी भाग जंगल है। यहां के जंगल इतने बड़े हैं कि उसमें कई छोटे जंगल समा सकते हैं।   कनाडा को झीलों का देश भी कहा जाता है, क्योंकि यहां बहुत सारी झीलें मौजूद हैं। ऐसा माना जाता है कि दुनिया का करीब 20 फीसदी पानी कनाडा के झीलों में ही पाया जाता है। सिर्फ यही नहीं, इन झीलों की वजह से ऐसा भी माना जाता है कि कनाडा का पानी मिनरल वॉटर से भी ज्यादा साफ है। कनाडा में 7,821 किलोमीटर लंबा ट्रांस-कनाडा हाईवे है, जिसे दुनिया के सबसे लंबे राजमार्गों में से एक माना जाता है।  दरअसल, ट्रांस-कनाडा हाईवे एक अंतरमहाद्वीपीय संघीय-प्रांतीय राजमार्ग प्रणाली है जो अटलांटिक महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक कनाडा के सभी दस प्रांतों से होकर गुजरती है। कनाडा में चूहा पालना बहुत ही मुश्किल काम होता है, क्योंकि वहां पर चूहा पालने के लिए आपको सरकार से परमिशन लेनी पड़ती है। दरअसल, कनाडा में जिंदा चूहे को बेचना या मारना गैरकानूनी काम माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *