ग्वालियर । ग्वालियर महापौर डॉ.श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल, अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, नोडल अधिकारी पार्क मुकेश बंसल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

महापौर श्रीमती सिकरवार ने आज सोमवार को गोपाल मंदिर पंहुचकर पूजा अर्चना की और कहा कि गोपाल मंदिर एतिहासिक होने के साथ-साथ ही आकर्षण का केन्द्र भी है। 19 अगस्त को गोपाल मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी बडी धूम धाम से मनाई जाएगी। भगवान राधा कृष्ण को बेशकीमती गहनों से श्रृंगार किया जाएगा। इस मौके पर भारी संख्या में लोग भी दर्शन करने पहुंचते है। इसलिये मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रात के समय मंदिर और आकर्षण का केन्द्र बने इसके लिये यहां फसाड लाइटें लगाई जाएं। इसके साथ ही यहां पर आधुनिक म्यूजिक सिस्टम लगाया जाए ताकि सुबह शाम भक्ति संगीत बज सके। साथ ही निर्देशित किया गोपाल मंदिर के आस-पास साफ सफाई चाक चौबंद रहना चाहिए और कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले ही सारी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जायें।

महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने मुहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए निगम अधिकारियों के साथ सागरताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ सफाई के साथ साथ सुरक्षा के पुक्ता प्रबंध किये जायें, सागरताल आने वाले आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायें। इस अवसर पर पूर्व नेता पतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित , आसिफ अली ,अख्तर हुसैन कुरेशी, मल्लू खान, अपर आयुक्त अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सीसीओ शुशील कटारे, नोडल अधिकारी सीवरसेल शिशिर श्रीवास्तव, उपायुक्त हसीन अख्तर सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।