नई दिल्ली। सोने में बुधवार को हल्की गिरावट देखी गई। सोने की कीमतों में 302 रुपये की कमी देखी गई। देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने का दाम 46,848 रुपये दर्ज किया गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के आंकड़े बताते हैं पिछले 15 दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में गिरावट और रुपये के मूल्य में वृद्धि के चलते घरेलू बाजार में सोने के दाम गिरे हैं।
पिछली ट्रेडिंग की तारीख में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 47,150 रुपये थे। वही बुधवार को यह भाव और नीचे गिरकर 46,848 रुपये पर पहुंच गया। कुछ यही हाल चांदी के भाव में भी देखे गए। एक किलो चांदी के भाव में 81 रुपये की कमी देखी गई। गिरावट के बाद प्रति किलो चांदी की कीमत 61,031 रुपये दर्ज किए गए। पिछली ट्रेडिंग में इसकी कीमत 61,112 रुपये थी। सोने-चांदी के भाव में गिरावट के लिए रुपये में तेजी को वजह माना जा रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में वृद्धि देखी गई। मंगलवार को प्रति डॉलर रुपये की कीमत 74।91 रुपये दर्ज किए गए। पिछले दिन से इसमें 22 पैसे की तेजी देखी गई। (खबर अपडेट रही है)