ग्वालियर। माधव बाल निकेतन एवं विद्याश्रम कमानी पुल लक्ष्मीगंज में मंगलवार से बेसहारा वृद्ध माता-पिता के हितार्थ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ हो गया जिसमें आज मंगलवार को गाजे-बाजे बैंड बग्गी के साथ धूमधाम से 108 कलसो में जल भरकर कलश यात्रा पहाड़ वाली माता मंदिर नई सड़क से पैदल चलकर माता बहने लाल पीली साड़ियां पहनकर माधव बाल निकेतन एवं विद्याश्रम पर पहुंची तथा जगह-जगह भव्य स्वागत सम्मान किया गया पुष्प वर्षा की गई जहां पर श्रीमद् भागवत कथा का श्री गणेश कर कथा का शुभारंभ किया गया।

कथावाचक सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पं. घनश्याम शास्त्री जी महाराज के मुखार विन्दु से श्रोताओं को कथा रसपान कराया गया जिसमें महाराज ने बताया कि जिस घर में बूढ़े मां बाप हंसते हैं उसी घर में भगवान बसते हैं

सांसारिक धन खर्च करने पर काम होता है, लेकिन ईश्वर रूपी धन जितना खर्च होता है, उतना ही बढ़ता जाता हैं। सांसारिक धन भी सद्कार्यों में इस्तेमाल किया जाए तो वह बढ़ता है। धन के साथ भक्ति होनी जरूरी है, क्योंकि भक्ति रहित धन विनाश की ओर ले जाता है। सही अर्थों में धनवान वही है, जो धन से समाज और राष्ट्र की सेवा करता है जिसमें वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा भोलेनाथ की भव्य झांकियां सजाई गई वृद्ध आश्रम के चेयरमैन नूतन श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर कथा परीक्षित पवन भटनागर विजय लक्ष्मी भटनागर ,इंद्रामंगल श्याम श्रीवास्तव, मनोज दुबे,अनूप श्रीवास्तव, राजेश तोमर, श्रीवास्तव ,दीपक पंचम भदोरिया, आर. के.श्रीवास्तव,राजेश मंगल,श्रीवास्तव अंकुर श्रीवास्तव, सुरेन्द्र भदोरिया, आशीष श्रीवास्तव ,रेखा सुक्ला , सशी चौहान,उमा शर्मा ,सीमा सक्सेना आदि मौजूद रहे