ग्वालियर। स्वच्छता में भगवान का वास होता है और शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। स्वस्थ्य जीवन के लिये शहर का स्वच्छ होना जरूरी है। हम सबको पूरे मनोयोण से सफाई अभियान में आगे बढ़ना है, पिछला भूलकर आगे और बेहतर काम करने के संकल्प के साथ काम करना है, सफलता आज नहीं तो कल जरूर मिलेगी। यह बात महापौर डाॅ.श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने आज वार्ड 28 में सफाई अभियान की शुरूआत करते हुये उपस्थित आमजनों के बीच कही। इस मौके पर विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।
महापौर डाॅ.श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। उन्होंने पूरी दुनिया को स्वच्छता का संदेश दिया। राष्ट्रपिता की जयंती पर सफाई अभियान की शुरूआत हुई है और मै समूचे 66 वार्डो में सफाई अभियान को शुरू करने के लिये एक वृहद कार्यक्रम जारी करूंगी। वार्डो में पार्षदों, जन प्रतिनिधियों, सवंयसेवी संस्थाओं और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये सफाई अभियान को द्रुतगति देंगे। महापौर ने आमजन के साथ झाडू लगाकर सफाई अभियान की शुरूआत वार्ड क्रमांक 28 के अम्बेडकर नगर से की।
इस मौके पर विधायक डाॅ.सिकरवार ने कहा कि दीपावली का त्यौहार सामने है और हम सब आमजन से सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा रखते है, घर का कचडा सफाई गाड़ियों में डालें, सड़क पर कचरा न फैलायें।
महापौर ने लगाई झाडू, उठाया कचरा
डाॅ. शोभा सिकरवार ने सफाई अभियान में झाडू लगाई और सडकों से कचरा उठाकर ट्राॅली में डाला। महापौर को सफाई करते देख क्षेत्र के नागरिक भी सफाई कार्य में जुट गये।
40 साल में पहली बार उठा कचरा
वार्ड क्रमांक 28 के अम्बेडकर नगर एवं ज्योति नगर में सफाई अभियान चला। अम्बेडकर नगर की दलित बस्ती के वाशिंदों का कहना है कि कचरे के ढेर चालीस साल से साफ नहीं हुये थे, गली से निकलना मुश्किल होता था। आज चकाचक सफाई देख लोग खुश थे, नालियों से सिल्ट निकलवाई, मिट्टी के ढेर साफ कराये तथा नालियों की विधायक डाॅ. सिकरवार ने स्वंय धुलाई कर साफ किया। बड़ी संख्या में सफाई अमला लगाया गया था। इन बस्तियों से आधा दर्जन ट्राॅली कचरा उठवाया गया।
इनकी रही मौजूदगी:-
सफाई अभियान में क्षेत्रीय जनता के साथ मेयर कौंसिल के प्रभारी सदस्य अवधेश कौरव, पार्षदगण प्रमोद खरे, सुरेन्द्र साहू, अंकित कट्ठल के अलावा श्रीमती सीमा समाधिया, श्रीमती बीना भारद्वाज, महादेव अपोरिया, पंकज भदौरिया, राजेश तोमर, केशव शर्मा, पप्पू पण्डित, सुन्दर अहिरवार, राजीव बाथम, प्रीति शर्मा, सुनीता आदिवासी, असलम खान, सुरेश प्रजापति, सुनील रामपुरिया, रामबिहारी शर्मा, सुरेश वाजपेयी के अलावा क्षेत्राधिकारी अनिल श्रीवास्तव, हेल्थ आफिसर समेत सफाई अमला मौजूद रहा।