रायपुर। हे भगवान बीते साल में जो कुछ किया धरा माफ करना,नए साल में सब कुछ अच्छा हो यही कामना लेकर सुबह से रविवार को भगवान के मंदिरों में भक्तों की कतार लग गई है। मन की इच्छा और कामना है कि साल दर साल और बढ़ते जाती है कम होने का नाम नहीं। मंदिरों की सजावट भी प्रबंधन समितियों ने कर रखा है। फूलमाला और अगरबत्ती के साथ लड््डू बेंचने वालों ने भी सड़कों पर दुकानें सजा रखी है। इन्हे मालूम है आज भक्तों का मन भी खुला है।

राजधानी का कोई भी मंदिर ऐसा नहीं होगा जहां भक्त पहुंच न रहे हों ,यह सिलसिला रात तक चलेगा। देवी मंदिरों,गणेश मंदिर महादेव मंदिर,जगन्नाथ मंदिर से लेकर गुरूद्वारों व मस्जिदों में भी लोग आर्शिवाद लेने जा रहे हैं। चलो ..इसी बहाने नववर्ष में भगवान को याद कर लिया। वर्ष 2023 सभी के लिए सुख शांति समृद्धि और वैभव लेकर आए,पूरा साल खुशहाली भरा रहे। वैसे मोबाइलधारी मध्यरात्रि से ही संदेश भेजने में लग गए हैं। मेल मुलाकात व पार्टी का दौर भी दिन भर चलेगा संयोगवश साल की शुरूआत रविवार की छुट्टी से हैं इसलिए लोग अपने अपने अंदाज से सेलिब्रेट करने में लगे हुए हैं।