नई दिल्ली । संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2022 सिविल सेवा परीक्षा (2022 Civil Services Examination) के नतीजों में (In the Results) टॉप 5 में (In Top 5) लड़कियों ने बाजी मारी (Girls Won) । इशिता किशोर ने टॉप नंबर 1 पर रही, वही दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया ने जगह बनाई । तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रही तो चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा और पांचवें स्थान पर मयूर हजारिका रहीं।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में छठवें नंबर पर गहना नव्या जेम्स, सातवें स्थान पर वसीम अहमद भट्ट, आठवें स्थान पर अनिरुद्ध यादव, नौंवे नंबर पर कनिका गोयल और 10वें स्थान पर राहुल श्रीवास्तव हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद 180 अभ्यर्थी आईएएस बनेंगे, जबकि 38 अभ्यर्थी आईएफएस बनेंगे। 200 अभ्यर्थियों को आईपीएस बनने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1022 पद भरे जाने हैं। बता दें कि 18 अप्रैल तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू राउंड हुए थे। 30 जनवरी से साक्षात्कार प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। मुख्य परीक्षा में पास 2529 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था।
टॉप 10 कैंडिडेट्स जो क्वालिफाई हुए :
1. इशिता किशोर
2. गरिमा लोहिया
3. उमा हरति एन
4. स्मृति मिश्रा
5. मयूर हजारिका
6. गहना नव्या जेम्स
7. वसीम अहमद
8. अनिरुद्ध यादव
9. कनिका गोयल
10. राहुल श्रीवास्तव