सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। चंद लाइक्स और व्यूज के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं अपनी जान तक की परवाह नहीं करते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली है। इस वीडियो में एक लड़की खतरनाक सांप के साथ ऐसी खेलती हुई नजर आ रही है जैसे उसने कोई खिलौना पकड़ा हो। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।

बदन पर सांप लपेटकर लड़की ने बनाया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने पूरे बदन पर एक जहरीले सांप को लपेटे हुए हैं और शीशे के सामने वीडियो बनाती हुई नजर आ रही है। लड़की को जरा सा भी डर नहीं लग रहा है लड़की सांप के साथ ऐसे खेल रही है जैसे कोई आम चीज पकडी हो। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं और अपनी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

लोगों ने किया ऐसे -ऐसे कमेंट

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को 76 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। कुछ लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि,’यह सांप जहरीला नहीं है उसका जहर निकाला जा चुका है।’ तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि, ‘अगर यह लड़की वीडियो ना डाले तो समझ जाना इसके साथ क्या हुआ होगा?