पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर सचिन के बच्चे की मां बन चुकी है सीमा हैदर ने अभी हाल ही में एक नन्ही सी बेटी को जन्म दिया है। सीमा हैदर और सचिन ने बच्ची का नाम भी रख दिया है अभी हाल ही में सीमा हैदर ने बच्ची के नाम का खुलासा किया है जिसे सुनकर सीमा हैदर का एक्स पति आग बबूला हो गया और उसने खरी खोटी सुना दी।
सीमा और सचिन ने रखा बेटी का ये नाम
सीमा हैदर और सचिन मीणा की फैमिली ने अभी हाल में अपने घर में नए सदस्य का स्वागत किया है। सीमा हैदर और सचिन ने बच्ची का नाम सनातनी और भगवान से जोड़कर रखा है। सीमा ने अभी एक इंटरव्यू देते हुए कहा था कि जितने अधिक लोग सेम नाम कमेंट करेंगे वहीं उनके बच्चे का नाम रखा जाएगा। सीमा के मुंह बोले भाई और उनका केस लड़ रहे आप सिंह ने भी बताया कि यही निर्णय लिया जाएगा। वही एक ब्लाॅग में सीमा है डरने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया। सीमा ने अभी हाल ही में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम मीरा रखा है। लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वाह नाम तो ऐसा ही होना चाहिए।
सचिन और सीमा की बेटी को बताया नाजायज औलाद
वही सीमा हैदर की बेटी का नाम सुनकर गुलाम हैदर आग बबूला हो गया और उसने धड़कते हुए सीमा हैदर की बेटी को नाजायज औलाद बता दिया। इतना ही नहीं जब सीमा हैदर ने प्रेगनेंसी की खबर दी थी तब भी वह भड़क गया था। उसने कहा था कि एक बाप के दिल से हमेशा सीमा और सचिन के लिए बद्दुआ निकलती है क्योंकि उसने मेरे बच्चों को मुझसे दूर कर दिया है।