भोपाल। मध्यप्रदेश में हुआ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब महंगाहो गया है। सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही डेढ़ सौ तरह की अन्य फीस भी दुगुनी कर दी है। बढ़ती महंगाई के बीच अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना महंगा हो गया है।

मध्यप्रदेश में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से लेकर वाहनों के लिए परमिट लेने तक में आम लोगों को पहले से कहीं अधिक राशि खर्च करनी पड़ेगी। फीस में 300 रुपए का इजाफा किया गया है। बीते 5 सालों में फीस और जुर्माने में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं आम लोगों में शुल्क बढ़ोतरी को लेकर नाराजगी है। शुल्क बढ़ोतरी से सरकार के खजाने में तो अधिक राशि आएगी, लेकिन आम लोगों की जेब जरूर कटेगी। लोगों के मुताबिक लगातार शुल्क बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता है।