बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं। अरबाज हमेशा से ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। अरबाज बीते काफी टाइम से अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। अक्सर जॉर्जिया और अरबाज की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। यहीं नहीं जॉर्जिया को अरबाज के साथ उनके फैमिली फंक्शन में भी देखा जाता है। जॉर्जिया एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिए वह लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के बीच साझा करती रहती हैं। इसी बीच अब जॉर्जिया का वीडियो सोशल मीडिया तहलका मचा रहा है। जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बीच पर ‘गोवा वाले बीच पे’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं। जॉर्जिया के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फ्लोरल प्रिंट मोनोकोनी पहने वह कितनी गॉर्जियस नजर आ रही हैं। वह कभी समंदर किनारे बैठकर पोज दे रही हैं तो कभी लहरों के साथ दौड़ती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनका हर अंदाज काफी जुदा लग रहा है। वीडियो के बैक ग्राउंड में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण का फेमस सॉन्ग ‘गोवा वाले बीच पे’ बज रहा है। इस गाने को नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने गाया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए जॉर्जिया ने कैप्शन में लिखा, ‘बीच मोड आॅन’। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अबतक इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं। जॉर्जिया एंड्रियानी के इस वीडियो पर लगातार फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, अरे-अरे जॉर्जिया गोवा में सब मर गये होंगे। तो वहीं दूसरा लिखता है, ‘आप बहुत सुंदर हो।’ यही नहीं इसके अलावा कई फैंस इस वीडियो पर फायर, हार्ट जैसे इमोजी बनाकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।