मुंबई। शाहरुख खान का मुंबई का घर मन्नत किसी महल से कम नहीं समझा जाता है। खूबसूरत कमरे, आलीशान टैरेस, बड़ा हॉल इस घर की खासियत है। अब हाल में एक्टर की पत्नी गौरी खान ने अपने एक इंटरव्यू में अपने इस घर के उस हिस्से के बारे में बताया जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। गौरी, पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने अपने घर को खुद डिजाइन किया है। उनके लिए घर का हर कोना खास है। लेकिन एक ऐसी भी जगह है जहां उन्हें सुकून मिलता है।

एक बातचीत में गौरी ने अपने घर मन्नत के पूलसाइड एरिया को अपना फेवरेट स्पॉट बताया। गौरी ने बताया कि जब भी वो परेशान होती हैं यहीं आ कर आराम करती हैं। गौरी से जब पूछा गया कि घर डिजाइन करना ज्यादा मुश्किल काम है या फिल्म प्रोड्यूस करना। उन्होंने कहा कि उनके लिए फिल्म प्रोड्यूस करना ज्यादा मुश्किल है।

बता दें, ऐसी खबरें हैं कि शाहरुख खान अपने परिवार के साथ अपना घर मन्नत छोड़कर किराए के घर में रहने जा रहे हैं। इसके पीछे का कारण घर की मरम्मत का काम है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एक्टर के घर में इस साल मई से काम शुरू होने जा रहा है जो अगले दो सालों तक चलेगा। तब तक एक्टर की फैमिली पाली हिल में एक किराए के लक्ज़री अपार्टमेंट में रहेंगे। इस अपार्टमेंट की कीमत 24 लाख महिना बताई गई थी। हालांकि, हम इस दावे की पुष्टि नहीं करते हैं

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अपने करियर को ब्रेक देते हुए दोनों बच्चों आर्यन खान और सुहाना खान को इंडस्ट्री में सेट करने पर लगे हुए हैं। आर्यन ने अपनी एक फिल्म डायरेक्ट की है जो इस साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। दूसरी तरफ सुहाना के फ्लॉप डेब्यू के बाद वो खुद बेटी के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन भी अहम रोल में नजर आएंगे।