भोपाल । वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अफसर गौरव राजपूत इस समय देश के सबसे कम उम्र के आईजी बने हैं।

उनकी पदोन्नति शुक्रवार को डीआईजी से आईजी के लिए हुई है।

गौरव राजपूत 41 वर्ष की उम्र में आईजी बन गए हैं। देश में इस वक्त जितने भी आईजी हैं उनकी उम्र गौरव राजपूत से ज्यादा है। गौरव राजपूत को डीआईजी सीआईडी से आईजी के पद पर पदोन्नत कर ओएसडी एवं पदेन सचिन गृह विभाग बनाया गया है। उनकी डीपीसी 30 दिसंबर को हुई थी।

गौरव राजपूत 24 साल की उम्र में आईपीएस बन गए थे। उनकी स्कूली शिक्षा की शुरूआत विदिशा और बाद की स्कूली शिक्षा उन्होंने भोपाल में पूरी की।

आईपीएस बनने के बाद वे अनूपपुर, मुरैना, मंडला, देवास और कटनी जिलों में पुलिस अधीक्षक रहे। इस दौरान उन्होंने सख्त अफसर के रूप में अपनी छवि बनाई। पुलिस अधीक्षक से डीआईजी के पद पर पदोन्नत होने के बाद वे इंदौर में महिला अपराध के डीआईजी बने। यहां से उनका तबादला रतलाम डीआईजी के रूप में हुआ। वहां से वे सीआईडी में पदस्थ किए गए। उन्हें पदोन्नति के बाद गृह विभाग के सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। वे इस पद पर आज ज्वाइन कर सकते हैं।