टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रोल हो रही हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी बेटी को गाना सुनाती दिख रही थीं।
लेकिन उस समय उन्होंने अपनी बेटी को एक हाथ से पकड़ रखा था। ये देखकर उनके फैंस काफी नाराज हो गए। वीडियो देख फैंस से इसे देबीना की लापरवाही बताया और उन्हें ट्रोल करने लगे। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘क्या उन्हें बच्चों को पकड़ने का बेसिक तरीका नहीं पता?’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैडम वो बेबी है कोई खिलौना नहीं है, जो इस तरह से पकड़ा हुआ है।’ बता दें देबीना ने 3 अप्रैल को अपनी बेटी को जन्म दिया था।