दीपिका पादुकोण सच में बॉलीवुड की नंबर 1 एक्ट्रेस हैं। उनकी एक्टिंग का तरीका और अलग-अलग किरदारों में ढल जाने की जो क्षमता है, वो उन्हें बाकी सब से अलग बनाती है। बार-बार अच्छे किरदार और हिट फिल्म्स देकर उन्होंने खुद को साबित किया है, और यही वजह है कि लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं, चाहे वो आम दर्शक हो या फिर क्रिटिक्स ।
दीपिका पादुकोण का 25 जनवरी से एक खास रिश्ता है, क्योंकि इस दिन उनकी तीन बड़ी फिल्मों ने रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है। इतिहास से जुड़ी कहानियों से लेकर आज के जमाने की फिल्मों तक, हर फिल्म ने अपना जादू चलाया। तो इस रिपब्लिक डे पर, आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जो 25 जनवरी को रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
पद्मावत
25 जनवरी 2018 को आई पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग ने दिल छू लिया, वो सच में ताकत, शान और बलिदान की मिसाल बन गईं। शाहिद कपूर ने राजा महारावल रतन सिंह का रोल किया और रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली साबित हुई और भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाने लगी। उसकी भव्यता और शानदार कहानी ने सबको कायल कर दिया।
पठान
25 जनवरी 2023 को रिलीज़ हुई पठान में दीपिका पादुकोण ने रुबिना मोहसिन का रोल निभाया, जो एकदम जबरदस्त जासूस थी। दीपिका ने इस किरदार में जो ताकत और अदा डाली, वो पूरी फिल्म का अहम हिस्सा बन गई। शाहरुख़ खान के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री ने फिल्म के हर एक्शन सीक्वेंस को और भी बेहतरीन बना दिया। जॉन अब्राहम ने भी विलेन के तौर पर अच्छा काम किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई, रिकॉर्ड तोड़े और भारतीय सिनेमा में एक बड़ा माइलस्टोन साबित हुई।
फाइटर
25 जनवरी 2024 को फाइटर रिलीज़ हुई और दीपिका पादुकोण ने इसमें एयरफोर्स अफसर शक्ति सिंह का रोल निभाया। इस रोल में उनकी ताकत और देशभक्ति गहराई से दिखाई गई। दीपिका ने अपनी परफॉर्मेंस से फिल्म को और भी खास बना दिया। ऋतिक रोशन के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बनाया। वहीं, अनिल कपूर भी अपनी अहम भूमिका में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी और ऐक्शन, इमोशन और इंस्पायरिंग स्टोरी के लिए तारीफें बटोरीं।