भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादलों पर लगा प्रतिबंध 15 अगस्त के बाद हट जाएगा। प्रतिबंध हटते ही पूरे प्रदेश में थोकबंद तबादले होंगे। पिछली सरकार में 15 जून से 30 जून तक तबादलों से प्रतिबंध हटाया गया था और जिले के प्रभारी मंत्री और स्थानीय मंत्रियों की अनुमति से तबादले किए गए थे, लेकिन इस बार अब तक मंत्रियों को जिलों का प्रभार नहीं सौंपा गया है। अटकलें हंै कि 15 अगस्त के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी कैबिनेट में छोटा विस्तार कर मंत्रियों को जिलों का प्रभार भी सौंप देंगे, ताकि प्रशासनिक और शैक्षणिक स्तर के तबादले शुरू हो जाएंगे। कलेक्टर, एसपी सहित विभिन्न विभागों के प्रमुखों को तबादलों के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा जा सकेगा।