मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में डी-लाईट होटल में चार पुलिसकर्मी को जुआ खेलते पकड़ा गया है। पचमढ़ी थाना पुलिस ने सभी को कमरे में चल रही जुआ फड़ से गिरफ्तार किया है। पकड़ाए पुलिसर्मियों में एक एसआई और तीन आरक्षक शामिल हैं, इनमें एसआई और दो आरक्षक पीटीएस पचमढ़ी और एक आरक्षक पचमढ़ी थाने में तैनात है। पचमढ़ी थाने में चारों पुलिसकर्मी सहित 10 लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इस दौरान पुलिस ने 62, 230 रुपये नकद राशि और ताश पत्ती भी बरामद किए हैं।
पचमढ़ी थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी रुपलाल उइके ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि डी-लाइट होटल के कमरा नंबर 306 में जुआ चल रहा है। थाना प्रभारी टीम लेकर डी-लाइट होटल पहुंचे। कमरा खुलवाया तो दस लोग जुआ खेलते मिले। आरोपियों में चार पुलिसकर्मी शामिल थे। एसआई एस जॉन, आरक्षक रामरतन राजपूत, प्रदीप धाकड़ पीटीएस में और आरक्षक निलेश कीर पचमढ़ी थाने में तैनात हैं।