नागपुर, डेढ़ साल में 58 करोड़ रुपए ऐंठे जाने की शिकायत लेकर एक व्यापारी नागपुर पुलिस के पास पहुंचा था. पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक घर पर छापा मारा. आरोपी तो मौके से भाग निकला, लेकिन उसके घर का नजारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. क्योंकि, एक कमरे में नोटों के बंडलों का ढेर लगा हुआ था. छानबीन में पुलिस को करोड़ों की रकम और चार किलो सोना (गोल्ड बिस्किट) मिले. पुलिस का कहना है कि बरामद किया गया कैश 10 करोड़ के करीब है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि नागपुर के रहने वाला एक व्यापारी कुछ लोगों के संपर्क में आया था. उन लोगों ने व्यापारी को ऑनलाइन गेम में पैसा लगाकर ज्यादा रकम कमाने का ऑफर किया. व्यापारी बातों में फंस गया फिर ऐप के जरिए कसिनो और अन्य ऑनलाइन गेम में पैसा लगाने लगा.
डेढ़ साल में उसने 58 करोड़ रुपए गंवा दिए. जब पैसे को लेकर उसने ऑनलाइन गेम खिलाने वाले लोगों से बात की तो उन लोगों ने व्यापारी को धमकी देना शुरू कर दिया. परेशान होकर पीड़ित व्यापारी नागपुर पुलिस के पास मदद की गुहार लेकर पहुंचा था.
गोंंदिया पहुंची नागपुर पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए नागपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोदिंया में रहने वाले मुख्य आरोपी अनंत नवरतन जैन के घर पर छापा मारा. पुलिस जब यहां पहुंची तो पता चला कि आरोपी फरार हो चुका है, लेकिन उसे परिवार के लोग घर पर ही मिल गए.
घर में लगा था नोटों का ढेर
पुलिस ने अनंत के घर की तलाशी ली फिर एक कमरे में पहुंची टीम अंदर का माहौल देखकर हैरान रह गई. कमरे में नोटों के बंडल का ढेर लगा हुआ था. छानबीन करने पर पुलिस को चार किलो सोने के बिस्किट भी बरामद हुए. पुलिस ने परिवार के लोगों को हिरासत में लिया और सारा माल कब्जे में लिया. कैश कितना है, इसका पता लगाने के लिए टीम को नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी.
मुख्य आरोपी फरार, परिवार हिरासत में
इस मामले पर जानकारी देते हुए नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार का कहना है कि आरोपी के घर से करीब 10 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है साथ ही सोने के चार किलो के बिस्किट भी मिले हैं. आरोपी फरार है. उसके परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.