लखनऊ। योगी कैबिनेट के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने आज (रविवार को) समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. आज अपना दल के विधायक आरके वर्मा भी अपनी पार्टी छोड़कर सपा (SP) में शामिल हो गए हैं।
इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब से गठबंधन हुआ है। 80 फीसदी लोग हमारे साथ हैं। और 20 प्रतिशत लोग जो उनके साथ थे वो भी अब उनके खिलाफ हैं। मतलब अब 100 फीसदी लोग हमारे साथ हैं। बीजेपी सिर्फ डैमेज कंट्रोल कर रही है। बीजेपी विभाजन की पॉलिटिक्स कर रही है। सही समय पर दारा सिंह समाजवादी पार्टी में आए. डबल इंजन की सरकार एक-दूसरे से टकरा रही है। झूठे सर्वे दिखाए जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि असीम अरुण की जमानत जब्त होगी. यूपी में बीजेपी की जमानत जब्त कराएंगे।
बीजेपी ने झूठ का सहारा लिया। झूठ का सहारा लेकर बीजेपी कुछ भी कर सकती है। चुनाव से पहले हमें बदनाम करने के लिए वो कुछ भी करेंगे. सरकार बनाने के बाद जातीय जनगणना कराएंगे. जनता ही असली चाणक्य है। पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने सपा में शामिल होने के बाद कहा कि पिछड़े समाज के लोगों सहित पूरे प्रदेश की जनता अखिलेश यादव के साथ है। बीजेपी ने नारा दिया था कि सबका साथ, सबका विकास. लेकिन विकास सिर्फ कुछ लोगों का हुआ आज गुलाम बनाने की साजिश हो रही है। छोटी-छोटी चीजें जैसे अनाज देकर ऐसा किया जा रहा है। लेकिन पिछड़े समाज के लोग अब ठगे नहीं जा सकेंगे दारा सिंह चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश का पिछड़ा दलित और अगड़ा समाज अखिलेश यादव के साथ है। लोग मुझसे पूछते हैं। कि 5 साल तक क्या करते रहे। इसका जवाब है। कि हम लोग 5 साल तक इंतजार कर रहे थे। जब हमने देखा कि पिछड़े-दलित समाज की अनदेखी हो रही थी. जब संविधान से छेड़छाड़ करने की साजिश हो रही थी तब हमने अखिलेश यादव के साथ आने का फैसला किया. सपा हमारा पुराना घर है।