भोपाल ।  राजधानी भोपाल में कार से 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए नकदी के मामले में मोस्ट वांटेड पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि सौरभ शर्मा ने सरेंडर कर दिया है। लोकायुक्त, ईडी और IT का इंतजार खत्म। दुबई से भारत लौट कर किया सरेंडर। जानकारी मिल रही है कि सौरभ की जान पर खतरे को लेकर उसके वकील राकेश पाराशर ने सोमवार को भोपाल जिला कोर्ट में सरेंडर करवाया है।

कोर्ट ने सौरभ की केस डायरी मंगवाई है. केस डायरी आने के बाद अदालत मंगलवार को मामले की सुनवाई करेगी.आईटी, ईडी और लोकायुक्त की छापेमारी के बाद से सौरभ फरार चल रहा था.  आज कोर्ट में पेश होने के बाद उसने सरेंडर किया है.

बीते 17 दिसंबर को परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ के भोपाल अरेरा कॉलोनी स्थित ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा था. इस कार्रवाई में सौरभ शर्मा के पास करोड़ों की संपत्ति मिली है, साथ ही उनके दोस्त चेतन सिंह गौर की कार से सोना भी बरामद हुआ था.

9 दिन तीन एजेंसियों ने मारे थे छापे भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां 9 दिन में तीन एजेंसियां ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे मारे थे। कार्रवाई के दौरान उसके पास 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली। इनमें कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल, रोहित तिवारी के ठिकानों पर छापे मारे थे। सौरभ के परिजन और दोस्तों के खातों में 4 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस पाया। इसके अलावा 23 करोड़ की संपत्ति भी जांच के दायरे में ईडी ने ली थी। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में की गई जांच में 6 करोड़ रुपए की एफडी की जानकारी भी ईडी के हाथ लगी है। फर्मों और कंपनियों के जरिए किए गए निवेश का खुलासा हुआ है।

लावारिस मिली थी सोने से लदी कार

राजधानी भोपाल में 19 दिसंबर को एक लावारिस गाड़ी से भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद होने से हड़कंप मच गया था। मेंडोरी गांव के कुछ स्थानीय निवासियों ने पुलिस को खाली प्लॉट में खड़ी एक लावारिस क्रिस्टा गाड़ी के बारे में जानकारी दी। गाड़ी में 6 से 7 बैग रखे हुए थे, जिन्हें खोलने पर आयकर विभाग (IT) को सूचना दी गई। IT टीम ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी का कांच तोड़ा और बैगों को बाहर निकाला। इन बैगों में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले।

अब खुलेंगे कई राज, सौरभ की डायरी से बाहर आएंगे कई नाम
बता दें कि सौरभ शर्मा की काली कमाई का हिसाब-किताब उसकी डायरी में मिला। इस डायरी के मिलते ही कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा को घेरते हुए कई दिग्गज नेताओं के नाम इस डायरी में शामिल होने के साथ ही यह तक कह दिया था कि सौरभ की डायरी कहां है… ‘डायरी में पूरी सरकार।’