झांसी झांसी के लक्ष्मी गेट क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जहां पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार की बहू संगीता अहिरवार की लाश उसके बेडरूम में मिली. घटना के अनुसार, संगीता ने अपने पति और ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम में शराब पार्टी की थी, और इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद महिला की हत्या कर दी गई.
रात को करीब 9 बजे संगीता का ब्वॉयफ्रेंड रोहित वाल्मीकि शराब लेकर घर आया. संगीता, रोहित और उसका पति रविंद्र अहिरवार बेडरूम में चले गए और दरवाजा बंद कर लिया. उनके तीन बच्चे, एंजल (12), अर्पिता (10) और अंश (5), को ऊपर के कमरे में भेज दिया गया. काफी देर तक शराब पार्टी चलने के बाद, एंजल ने बेडरूम से मारपीट की आवाज सुनी. महिला की चीखें सुनकर एंजल ने दरवाजे पर खटखटाया, और रोहित ने उसे 100 रुपए देकर बाहर भेज दिया. बाद में, एंजल ने किराएदार शकुंतला से मदद मांगी और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, ब्वॉयफ्रेंड और पति हिरासत में
जब पुलिस पहुंची, तो बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और महिला की लाश को देखा. संगीता का ब्वॉयफ्रेंड रोहित महिला के शव के बगल में लेटा था, जबकि महिला का पति रविंद्र सोफे पर पड़ा था. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई. महिला के चेहरे, गर्दन और शरीर पर चोट के निशान पाए गए.
पुलिस जांच जारी
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला की डेडबॉडी के पास शराब की तीन बोतलें बरामद हुई हैं. पुलिस ने फील्ड यूनिट को घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए भेजा है. महिला की मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.